सच्चा प्यार

प्यार एक पवित्र रिश्ता है जो टूटने पर नही टूटता ले किन प्यार को निभाने वाला मन साफ होना चाहिए ।  मन साफ होने का मतलब 

  • किसी को झूठ नहीं बोलना चाहिए 
  • किसी को झूठे वादे नही करने चाहिए
  • किसी को धोखा नही देना चाहिए 
  • किसी के धन के आधार पर रिश्ता नही बनाने चाहिए।
  • सदा सच बोलना चाहिए।
  • किसी को दुःख नहीं  देना चाहिए।
  • सभी के साथ समान व्यवहार करना चाहिए।
  • किसी को शरीर व  रूप से आधार पर किसी से रिश्ता या साथी नही बनना चाहिये ।
  • किसी को जाति ,धर्म व संप्रदाय से आधार पर रिश्ता नही बनना चाहिए।

जो आप ऊपर देख रहे है जो किसी मनुष्य के अपने जीवनचरित मे कितना आवश्यक है महत्वपूर्ण बिन्दु है।

  हम प्रतेक बिन्दू पर विस्तृत चर्चा करेगे।

किसी को झूठ नही बोलना चाहिए- किसी को किसी से झूठ नही बोलना चाहिए  झूठ बोलने से लोग आप पर विश्वास नही करेगा आपको कोई बात साझा नहीं करेगा़। 

  आपसे रिश्ता या दोस्ती को दरार हो सकता है। क्योंकि लोग सच बोलने लोगों को अधिक अधिक भरोसा मन्द मानते है।

कोई वादे नही करना चहिए- आप कभी न कभी उधार लिए होंगे अच्छा उधार नहीं लिये तो किसी बात काे लेकर वादा किए होंगे । वादा न पुरा होने पर कितना समस्या हो जाता है ।

   उधार देने पर दोस्ती पर दरार हो जाता है उसी प्रकार किसी प्रेम समन्ध मे कितना अहम है यह हर कोई जानता हैं ।

 किसी को धोखा नही देना चहिए  -किसी को धोखा नहीं देना चाहिए क्योंकि धोखा देने प्रेमी व प्रेमिका लोग जान दे देते है अच्छा यह प्रेम करने वाले लोग करते है लेकिन अगर कोई दुसरे बात को लेकर धोखा देना बहुत बड़ी बात है ।लेकिन कोई न कोई बात को लेकर लोग धोखा दे देते है ।आज प्यार मे धोखा देना संस्कृति बन गई ।

   मैं दावे से साथ कह सकता हुं कि लोग जानबूझकर धोखा देते हैं कुछ लोग समाजिक मान्यताओं से आधार पर आैर कुछ पहला प्यार को याद करके अच्छा पहले प्यार करने वाले से जोड़े से पूछता हुं कि अगर पहले प्यार मे इतना आस्था है तो दुसरे बार प्रेम क्यो करते हैं ।

इसका जवाब मै आगे पोस्ट मे बताउँगा ।  

 किसी को धन से आधार पर रिश्ता नहीं बनाना चाहिए -अच्छा धन से माध्यम किसी से दोस्ती बना बहुत काम निकल जाता है लेकिन कभी यही दोस्ती काफी खतरनाक साबित हो जाता है ।धन के आधार पर तो शादी का रिश्ता भी टूट जाता है यह तो प्रेम का रिश्ता कितना प्रबल होता है यह सब हर कोई जानता है प्रेम मे अक्सर प्रेमिका लोग धनी व्यक्ति कि ओर आकर्षित होती है इस तरह हम कह सकते है कि धन आधारित प्रेम व दोस्ती रिश्ता ज्यादा दिन तक रिश्ता नही बन पाता है 

  लेकिन कुछ लोगों बन तो एक विरोधाभास है जो बहुत उच्च रहिस लोग होते लेकिन एक बातऐ संसार मे जो अधिक पैसे वाले उद्योगपति सा जीवन परिचय पढ़ ली जियेगा ।

  सदा सच बोलना चाहिए – हम १०० प्रतिशत सच बोलने से लिए नही बोल रहे है लेकिन ऐसा झूठ भी नही बोलना चाहिए कि किसी का बहुत अधिक नुकसान न हो जाये । लोग छोटी-छोटी काम के लिए लोग झूठ बोलते है लेकिन कभी बड़े कामों से लिए झूठ बोलते है शायद काम तो निकल जाता होगा लेकिन भविष्य मे क्या असर पड़ेगा हम आगे पोस्ट मे बतागें 

  प्रेमी व प्रेमिका एक दुसरे को लिए कितना सच व झूठ बालते है यह सब उन्हीं लोग जानते है इसका परिणाम गलत हो जाता है और कभी सही भी। 

   किसी को दुख नही देना चाहिए- अच्छा हम सब कितना स्वार्थी हो चुके है कि किसीअपना फायदा से बहुत दुःख या नुकसान पहुँचा देते है।फायेदा से किसी का जान तक ले लेते है ।

  प्रेमी जोड़ी भी कभी-कभी किसी को नुकसान  पहुँचा देते है।

  सभी  के साथ समान व्यवहार करना चाहिए-  सभी को एक समान व्यवहार करना चाहिए अच्छा एक बताइए अपना परिवार ,दोस्त ,अपना सगे सम्बन्धी अपना और सब गैर वो कैसे इसका जवाब पुरा समाज भी नही बता सकता । 

  प्रेमी वर्ग एक समान रुप से नही देखता हम सब सा मानसिकता को बदलना होगा 

किसी को शरीर ,रंग व रूप के आधार रिश्ता व प्रेम नही करना चाहिए- अच्छा अब सबसे बड़ा मुद्दा पर बात करता हुं कि खूबसूरत लड़की से प्रेम करना चाहिए लोग बोलेगें कि नही लेकिन हकीकत कही अलग  है लोग मजबूरी मे शादी लोग कर लेते है पर खुश नही होते है ।

   किसी भी जाति, धर्म व संप्रदाय के आधार पर रिश्ता नही होना चाहिए- इस विषय पर तो आज  समय मे यह विषय कम है लेकिन जैसे -जैसे विकसित होगें ठीक तरह जातिवाद हावी हो सकता है।

  इस विषय पर तो फिल्म उद्योग भी कुछ नही कर सकता फिल्म मे सब कुछ सही बताते है लेकिन रंग रूप व शरीर मे पिछे  हो जाता है ।

  इसका जवाब केवल मेरे पास है मै दुनिया मे पहली बार ऐसा तकनीक व सिद्धांत लाने वाला हूँ जो प्यार का परिभाषा बदलाव करेंगे।

Published by Dhirendra Singh

I'm great philosopher in this case in life

Leave a comment

Design a site like this with WordPress.com
Get started